विसर्जन को लेकर मुंगेर शहर रहा ब्लैक आउट प्रतिनिधि , मुंगेर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुक्रवार को मुंगेर शहर पूरी तरह ब्लैक आउट रहा. शहर के कई हिस्से में गुरुवार की रात से ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. जबकि शुक्रवार को पूरा शहर विद्युत विहीन रहा. फलत: आम जनजीवन बुरी तहर प्रभावित हुआ. खासकर पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान विद्युत प्रवाह से किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. वैसे सादीपुर के क्षेत्र में गुरुवार की शाम से ही विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया गया था. क्योंकि सादीपुर से ही बड़ी दुर्गा, छोटी दुर्गा, बड़ी काली व छोटी काली की शोभायात्रा निकली थी. बताया जाता है कि ऐतियात के तौर पर विद्युत आपूर्ति को बंद कर दी जाती है. क्योंकि प्रतिमा को ले जाने वाली ट्राली इतनी बड़ी होती है कि उसका संपर्क कभी भी विद्युत तार से हो सकता है. संपर्क के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की स्थिति नहीं उत्पन्न हो. इसलिए विद्युत विभाग द्वारा हर वर्ष शहर में विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया जाता है. दिन भर तो विद्युत आपूर्ति ठप रहने का कोई खास प्रभाव नहीं दिखा. लेकिन शाम होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. प्रशासनिक स्तर पर मूर्ति विसर्जन वाले क्षेत्र में जेनेरेटर के माध्यम से रोशनी की व्यवस्था की गयी. चाट व मिठाई के दुकानों में जेनेरेटर से रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन शहर के अन्य हिस्सों में अंधेरा छाया रहा. जिसके कारण विसर्जन शोभा यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
विसर्जन को लेकर मुंगेर शहर रहा ब्लैक आउट
विसर्जन को लेकर मुंगेर शहर रहा ब्लैक आउट प्रतिनिधि , मुंगेर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुक्रवार को मुंगेर शहर पूरी तरह ब्लैक आउट रहा. शहर के कई हिस्से में गुरुवार की रात से ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. जबकि शुक्रवार को पूरा शहर विद्युत विहीन रहा. फलत: आम जनजीवन बुरी तहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement