आमने-सामने की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, मुंगेरसफियासराय-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर चंदनपुरा गांव के समीप गुरुवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में जहां दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृतकों में भागलपुर के जगदीशपुर निवासी प्रदीप कुमार एवं बेगूसराय जिले के बलिया बलुआही चक निवासी शिवनरेश राम का पुत्र दीपक कुमार शामिल है. बेगूसराय जिले के रजौरा गांव निवासी वकील यादव का पुत्र अंकित कुमार, भागलपुर के जगदीशपुर निवासी युगल यादव का पुत्र नीतीश कुमार एवं महेंद्र यादव का पुत्र प्रदीप कुमार एक ही बाइक से भागलपुर जा रहा था. जैसे ही वे तीनों चंदनपुरा मोड़ के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बाइक की गति काफी तेज रहने के कारण तीनों बाइक सवार दूर सड़क पर जा गिरा. जिसमें प्रदीप कुमार एवं दीपक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं अंकित व नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही नयारामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया.
आमने-सामने की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल
आमने-सामने की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, मुंगेरसफियासराय-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर चंदनपुरा गांव के समीप गुरुवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में जहां दो व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement