आचार संहिता खत्म होते ही एससीआरए को बचाने सड़क पर उतरेगी सपा प्रतिनिधि , मुंगेर जब भी केंद्र में नई सरकारें आती है तो जमालपुर प्रक्षेत्र के आमजन में रेलवे को लेकर एक नई आशाएं बंधती है. लेकिन हर बार यहां के लोगों के भावनाओं पर कुठाराघात होता है और वर्तमान की केंद्र सरकार यही कर रही है. जिसका सपाई मुंहतोड़ जवाब देगी. ये बातें सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि रेलवे स्पेशल क्लास अप्रेंटिश (एससीआरए ) के बंद करने की प्रक्रिया पर बिफरते हुए कहा कि 1924 में स्थापित एससीआरए को अंग्रेजों ने यहां के विशेष वातावरण को ध्यान में रख कर बनवाया था. जहां से अभी तक 14 बैचों के छात्र अधिकारी के रुप में देश-विदेश के रेलवे में बिहार और जमालपुर का मान बढ़ा रहे हैं. बावजूद आखिर कौन सी ऐसी परिस्थिति आन पड़ी की यहां से इस ट्रेनिंग सेंटर को अन्य राज्यों में ले जाने की साजिश रेल मंत्रालय रच रही है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि एससीआरए जमालपुर की भूत, भविष्य एवं वर्तमान की धरोहर है और यह मेरी लाशों पर ही दूसरे राज्यों का रुख करेंगी. इसके लिए सपाई सड़क पर उतरेंगी.
आचार संहिता खत्म होते ही एससीआरए को बचाने सड़क पर उतरेगी सपा
आचार संहिता खत्म होते ही एससीआरए को बचाने सड़क पर उतरेगी सपा प्रतिनिधि , मुंगेर जब भी केंद्र में नई सरकारें आती है तो जमालपुर प्रक्षेत्र के आमजन में रेलवे को लेकर एक नई आशाएं बंधती है. लेकिन हर बार यहां के लोगों के भावनाओं पर कुठाराघात होता है और वर्तमान की केंद्र सरकार यही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement