दुर्गा पूजा में उमड़ी खरीदारों की भीड़, करोड़ों का कारोबार फोटो संख्या : 8,9 फोटो कैप्सन : बाजार में उमड़ी भीड़ व कपड़े की खरीदारी करती महिलाएं प्रतिनिधि : मुंगेर ————दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. साड़ी, कपड़ा एवं रेडिमेड के दुकानों पर रेलम-पेल की स्थिति रविवार को बनी रही. खासकर बाजार में महिलाओं व बच्चों की भीड़ अधिक है. वैसे सूटिंग-सर्टिंग की दुकानों पर कम लोगों को ही देखा जा रहा है. साडि़यों की दुकान में तो महिलाओं का देर रात तक जमघट लगा रहा. माना जाता है कि एक करोड़ से अधिक कारोबार हुआ. रेडीमेड दुकानों पर लगी है भीड़ दुर्गा पूजा हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है. इस पूजा में नये कपड़े पहनने का प्रावधान है. अमीर-गरीब सभी नये कपड़े पहनते हैं. सभी अपने-अपने पॉकेट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. शहर में शायद ही कोई ऐसा रेडीमेड की दुकान है जहां खरीदारों की भीड़ न हो. काउंटर पर एक सेल्स मैन पांच-पांच, सात-सात ग्राहक को संभाले हुए था. फुटपाथ दुकानों में भी हो रही खरीदारी शहर में जितना रेडीमेड काउंटर है. उससे कहीं ज्यादा रेडीमेड कपड़ों के दुकान फुटपाथ पर सजी हुई है. जहां खरीदारों की भीड़ रात तक लगी रही. गांधी चौक से लेकर राजीव गांधी चौक तक फुटपाथ पर कपड़ों की दुकान सजी हुई है. बालक व युवाओं में है जींस का क्रेजबालक एवं युवाओं में जींस का क्रेज काफी है. नेरो जींस, एक्सीडेंटल जींस, स्ट्रेचेबल जींस की होड़ मची हुई है. साथ ही लीलन का सर्ट और पैंट की खरीदारी भी जमकर हो रही है. युवाओं को ध्यान में रख कर जींस का मेल दुकानों में रखा गया है. बच्चों के लिए विशेष इंतजाम पूजा के दौरान सबसे अधिक खरीदारी बच्चों के पोशाक की हो रही है. दुकानदार खास कर बच्चों के कपड़ों का मेल रखे हुए है. 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के बच्चों के लिए कपड़ों का विशेष कलेक्शन रखा गया है. लड़कियां भी नहीं है पीछे यू तो मुंगेर में लड़कियों के लिए कोई विशेष दुकान नहीं है. रेडीमेड दुकान में ही लड़कियों के पोशाक भी बेचे जा रहे हैं. जींस-टॉप, लेगिग-टॉप, लहंगा-चोली, सलवार सूट, गौन की खरीदारी जोरों पर है. साडि़यों की दुकान पर भी लगी है भीड़ शहर के सभी साडि़यों दुकान पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. एक साथ सास, बहु, ननद खरीदारी कर रही है. बाजार में 200 रुपये से लेकर 20 हजार तक की साडि़यां उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी महिलाएं कर रही है. करोड़ों की हो रही खरीदारी चुनाव के कारण बाजार में दुर्गा पूजा के खरीदारी का रंग काफी फीका रहा. 12 अक्तूबर को चुनाव खत्म हुआ और आवागमन जब सुचारू हुआ तो बाजार में रौनक लौटी. अब दुर्गा पूजा में मात्र दो दिन शेष है. जिसके कारण बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रहा है. माना जा रहा है कि प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार हो रहा है.
BREAKING NEWS
दुर्गा पूजा में उमड़ी खरीदारों की भीड़, करोड़ों का कारोबार
दुर्गा पूजा में उमड़ी खरीदारों की भीड़, करोड़ों का कारोबार फोटो संख्या : 8,9 फोटो कैप्सन : बाजार में उमड़ी भीड़ व कपड़े की खरीदारी करती महिलाएं प्रतिनिधि : मुंगेर ————दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है. साड़ी, कपड़ा एवं रेडिमेड के दुकानों पर रेलम-पेल की स्थिति रविवार को बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement