एक दशक से उपेक्षित है वार्ड संख्या 13 की एक गली फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : जर्जर सड़क प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर कार्यालय से सटे वार्ड संख्या 13 बद्धीपाड़ा की एक गली पिछले एक दशक से उपेक्षित है. इस गली में पीसीसी नहीं हुआ है और न ही नाले का निर्माण किया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोग परेशान रहते हैं.स्थानीय लोगों में शामिल रेणु देवी, कारे लाल, मन्नु कुमार, कंचन शर्मा तथा गोपाल तिवारी ने बताया कि यह गली लगभग एक सौ फुट लंबी है. इधर से होकर राहगीरों का आना-जाना जारी रहता है. तत्कालीन मुख्य पार्षद भरत यादव के कार्यकाल में इस गली के पीसीसी का कार्य हुआ था. परंतु समय बीतने के साथ ही इसकी स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. कच्चा नाला स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. नाले की मिट्टी को चूहे खोद कर नाले में ही गिरा देते हैं, जिसके कारण उसमें गंदगी जमा रहती है. उन्होंने कहा कि एक ओर कई वार्ड में पहले के पीसीसी वाली गलियों का ही दुबारा पीसीसी कराया जा रहा है, वहीं इस गली का अनदेखा किया जा रहा है. लोगों ने इस गली की पीसीसी तथा नाला निर्माण की मांग की है.
BREAKING NEWS
एक दशक से उपेक्षित है वार्ड संख्या 13 की एक गली
एक दशक से उपेक्षित है वार्ड संख्या 13 की एक गली फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : जर्जर सड़क प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद जमालपुर कार्यालय से सटे वार्ड संख्या 13 बद्धीपाड़ा की एक गली पिछले एक दशक से उपेक्षित है. इस गली में पीसीसी नहीं हुआ है और न ही नाले का निर्माण किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement