जमालपुर : युवा राजद के वरीय नेता संजीव कुमार मिश्रा के आकस्मिक निधन पर बुधवार को राजद कार्यालय जुबली वेल में शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राजद के नगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने की.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि संजीव कुमार मिश्रा का निधन झारखंड के टाटा के एक अस्पताल में हो गया. उन्होंने स्व. मिश्रा को राजद का समर्पित नेता बताया और कहा कि सामाजिक कार्यों के अतिरिक्त वे शिक्षा जगत से भी जुड़े हुए थे.
शोकसभा में राजद एवं जदयू के नगर इकाई के नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर हूतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, राजद के वरीय नेता रवींद्र यादवेंदु, नागेश्वर यादव, प्रतिमा चौरसिया, विकास यादव, पंकज कुमार, जुल्फेकार अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे.