दंपती ने खायी चूहा मारने की दवा मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी मो. आजाद आलम व उनकी पत्नी आजिया परवीन ने मंगलवार को पारिवारिक विवाद में चूहा मारने की दवा खा ली. जिससे दंपति की हालत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया है.—————————–ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायलफोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : घायल युवक मुंगेर : शहर के भगत सिंह चौक पर मंगलवार को ऑटो व मोटर साइकिल की टक्कर में बाइक सवार युवक मो. अय्याज अली गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बाकरपुर निवासी मो. अजगर अली का पुत्र बताया जाता है. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. अय्याज ने बताया कि वह अपनी बहन नाजीया परवीन को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक ले गया था. वहां घर वापसी के दौरान भगत सिंह चौक के समीप जमालपुर की ओर जा रहे एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.—————————–मारपीट में युवक घायलफोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : घायल युवक मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र मुबारकचक गांव निवासी मो. शाहबुद्दीन के पुत्र मो. सरफराज उर्फ शेरू को सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. शेरू ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ जेएमएस कॉलेज परिसर स्थित मजार पर लगे उर्स में शरीक हुआ था. जहां एंटिना पार्टी गिरोह के कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला बोल दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
BREAKING NEWS
दंपती ने खायी चूहा मारने की दवा
दंपती ने खायी चूहा मारने की दवा मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी मो. आजाद आलम व उनकी पत्नी आजिया परवीन ने मंगलवार को पारिवारिक विवाद में चूहा मारने की दवा खा ली. जिससे दंपति की हालत बिगड़ने लगी. बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement