आरडी एंड डीजे कॉलेज से लाइव फोटो संख्या : 1-4फोटो कैप्सन : इवीएम देते व बूथ पर जाते मतदानकर्मी प्रतिनिधि , मुंगेर विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए इवीएम प्राप्त करने रविवार की सुबह से ही आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में मतदानकर्मियों की भीड़ लगी रही. मुंगेर, तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए यहां अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. जहां उन विधानसभा क्षेत्र के पीसीसीपी (पैट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) पहुंच कर इभीएम मशीन रिसीव कर रहे थे. सुबह 9 बजे तारापुर विधानसभा के लिए गठित पीसीसीपी की टीम का पहुंचना प्रारंभ हो गया. पहले तो इक्के-दुक्के टीम ही पहुंच रहे थे. लेकिन11 बजे के बाद टीम का पहुंचना अनवरत जारी हो गया. 12 बजते ही जमालपुर की टीम भी पहुंचना प्रारंभ हो गया. डीजे कॉलेज परिसर में धीरे-धीरे वाहनों का जमावड़ा लगने लगा. पुलिस बल के साथ पीसीसीपी के मजिस्ट्रेट अपने-अपने विधानसभा काउंटर पर पहुंचने लगे. रेंडमाइजेशन किया हुआ चार्ट दिखाने के बाद नंबर के अनुसार काउंटर पर तैनात कर्मचारी स्ट्रांग रूम से इवीएम मशीन निकाल कर टीम को मुहैया करा रहे थे. टीम इवीएम रिसीव कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये. टीम के सदस्यों को भी खोजने का हो रहा था काम कॉलेज परिसर में किसी पार्टी के पुलिस पदाधिकारी व सिपाही पहले पहुंच कर गये तो किसी पार्टी के मजिस्ट्रेट पहुंच कर पुलिस का इंतजार कर रहे थे. टीम में शामिल जवान व कर्मी अपने निजी वाहन से भी कॉलेज परिसर पहुंच कर अपनी टीम को खोजते देखे गये. जब भीड़ बढ़ी तो गाड़ी पर नंबर खोजते ये लोग देखे गये. पोलो मैदान से खुली वाहन पीसीसीपी को पोलो मैदान से वाहन मुहैया कराया जा रहा था. वाहन के शीशे में पार्टी का विधानसभा वार नंबर लिखा हुआ था. वाहन पोलो मैदान से रिसीव कर पुलिस लाइन पहुंचते थे. जहां से जवानों को लेकर डीजे कॉलेज वाहन पहुंचती थी और इवीएम मशीन लेकर निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना हो ते थे. ऑटो भी लगे चुनाव अभियान में मतदान केंद्रों पर इवीएम पहुंचाने के लिए बनी पीसीसीपी टीम को जहां चार चक्के वाहन ट्रेकर, मैजिक व चार चक्का वाला ऑटो को लगाया गया. लेकिन वाहनों की कमी के कारण तीन चक्का वाला ऑटो भी टीम को मतदान केंद्र पहुंचाने के लिए लगाये गये जो ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. ऑटो पर इवीएम के साथ बैठे मजिस्ट्रेट एवं पुलिसकर्मियों ने बताया कि चार चक्का वाला वाहन ही दिया जाना चाहिए था.
BREAKING NEWS
आरडी एंड डीजे कॉलेज से लाइव
आरडी एंड डीजे कॉलेज से लाइव फोटो संख्या : 1-4फोटो कैप्सन : इवीएम देते व बूथ पर जाते मतदानकर्मी प्रतिनिधि , मुंगेर विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए इवीएम प्राप्त करने रविवार की सुबह से ही आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में मतदानकर्मियों की भीड़ लगी रही. मुंगेर, तारापुर एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement