मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर योग नगरी मुंगेर मोदीमय हो गया है. चारों ओर मोदी के स्वागत की तैयारी चल रही है. साथ ही बच्चे अपने चेहरे पर मुखौटा लगा कर घूम रहे हैं.
बड़ों के बीच बच्चे भी मोदी के मुरीद हो गये है. बच्चों में मोदी का मुखौटा लगाने की होड़ चल पड़ी है. शहर के रामपुर भिखारी मुहल्ले में 10 से 15 वर्ष के दर्जन भर बच्चे नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहन कर घूम रहे थे.
बच्चों से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी का मुखौटा क्यों लगाये हो. मुखौटा पहने रुपेश कुमार, दुर्गेश कुमार, अंकुश राज, शक्ति कुमार ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.
उन्होंने सफाई अभियान चला कर देश को एक दिशा देने का काम किया. हमलोगों को पहले से पता था कि वे मुंगेर आयेंगे. हमलोग उन्हें देखने हवाई अड्डा जरूर जायेंगे. मोदी का सुरूर लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा है. लोग कह रहे है कि मोदी प्रधानमंत्री के रुप में मुंगेर आ रहे हैं. हम मुंगेर के लोग प्रधानमंत्री का जम कर स्वागत करेंगे.