जमालपुर : जमालपुर-साहेबगंज रेलखंड में लगातार रेल यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार की सुबह भी हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री को बेहोशी की अवस्था में उतारा गया जो नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए हैं.
बेहोश यात्री की शिनाख्त नहीं हो पायी है तथा उसे इलाज के लिए रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में भरती कराया गया है. जमालपुर-भागलपुर-साहेबगंज रेलखंड इन दिनों नशाखुरानी गिरोह का सॉफ्ट टारगेट है. प्रति सप्ताह इस गिरोह द्वारा यात्रियों को अपना शिकार बनाया जा रहा है और यात्री लूटे जा रहे.
रेल पुलिस स्टेशनों पर कुछ स्लोगन लिख कर व गिरोह के सदस्यों का तसवीर लगाकर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर रही. यही कारण है कि लगातार अपराधी यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह जिस यात्रियों को बेहोशी की अवस्था में जीआरपी के स्कॉट पार्टी ने उतारा वो अपना सुधबूध खो चुका है. पुलिस उसके होश आने का इंतजार कर रही.
रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद का कहना है कि जमालपुर रेल जिला के इंट्री प्वाइंट साहेबगंज, जसीडीह एवं बरौनी में उन्होंने अपने स्कॉट पार्टी के जवानों को ट्रेन के जेनरल बोगी को जांच करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि लैलख (भागलपुर) में भी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. जिसकी शिनाख्त की जा रही है.