शनिवार रात भी अपराधियों ने गायब कर दिया महिला का सामान
Advertisement
जमालपुर-साहेबगंज रेलखंड में लुट रहे यात्री, पुलिस विवश
शनिवार रात भी अपराधियों ने गायब कर दिया महिला का सामान मुंगेर : मालदह रेल मंडल के जमालपुर-साहेबगंज रेलखंड में लगातार रेल यात्री आपराधिक गिरोह के शिकार हो रहे हैं. रेल पुलिस बिहार-झारखंड का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लेती है. कई मामलों में शिकायत करने पर भागलपुर व साहेबगंज आवेदन को फॉरवर्ड कर […]
मुंगेर : मालदह रेल मंडल के जमालपुर-साहेबगंज रेलखंड में लगातार रेल यात्री आपराधिक गिरोह के शिकार हो रहे हैं. रेल पुलिस बिहार-झारखंड का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लेती है.
कई मामलों में शिकायत करने पर भागलपुर व साहेबगंज आवेदन को फॉरवर्ड कर दिया जाता है. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही. फलत: रेल क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और यात्री लूटे जा रहे.
मालदह मंडल के फरक्का-साहेबगंज से लेकर भागलपुर-जमालपुर तक का इलाका रेल क्षेत्र में अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है. प्रति सप्ताह अप ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, हावड़ा-गया एक्सप्रेस एवं सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस में यात्री आपराधिक गिरोह के शिकार हो रहे.
शनिवार की रात मुंगेर शहर के बेकापुर विजय चौक निवासी विकास कुमार गुप्ता अपने परिवार को लेकर सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से जमालपुर आ रहे थे. पाकुड़-साहेबगंज के बीच अपराधियों ने उसकी पत्नी का पर्श गायब कर दिया. जिसमें सोने का चेन, अंगूठी, कान का झुमका सहित लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात व नगद राशि थी.
साथ ही मोबाइल, एटीएम व क्रेडिट कार्ड भी गायब हो गया. घटना को लेकर उसने जमालपुर रेल थाना में इसकी शिकायत की है. जमालपुर रेल पुलिस उसके आवेदन को साहेबगंज रेल थाना को अग्रसारित कर दिया है. गत माह 29 अगस्त को भी अपराधियों ने अप ब्रह्मपुत्र मेल में तीन यात्रियों को अपना शिकार बनाया था और उसके मोबाइल, टैब, घड़ी, एटीएम व पर्श गायब कर दिये थे.
इस मामले में भी जमालपुर रेल थाना ने आवेदन को भागलपुर रेल थाना को भेज दिया. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
अलबत्ता यह अपराधियों ने जिस टैब को गायब किया उस पर फोन की घंटी भी बज रही है. सूचना तकनीक के इस युग में रेल पुलिस की बदहाल कार्रवाई अपराधियों के मनोबल को बढ़ा रहा है. कई मामलों में तो रेल पुलिस बिहार-झारखंड का मामला कह कर पल्ला झाड़ लेती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement