21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

219 बोरा खाद्यान्न जब्त

हत्या सहित नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है छोटू मंडल मुंगेर/ धरहरा : नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत के खजुरिया गांव में छापेमारी कर लड़ैयाटांड गांव निवासी नक्सली छोटू मंडल के घर से 219 बोरा खाद्यान्न जब्त कर लिया. बताया जाता है कि छोटू मंडल हत्या सहित नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है और वर्षों से […]

हत्या सहित नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है छोटू मंडल

मुंगेर/ धरहरा : नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत के खजुरिया गांव में छापेमारी कर लड़ैयाटांड गांव निवासी नक्सली छोटू मंडल के घर से 219 बोरा खाद्यान्न जब्त कर लिया.
बताया जाता है कि छोटू मंडल हत्या सहित नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहा है और वर्षों से पुलिस गिरफ्त से बाहर है. प्राप्त समाचार के अनुसार लड़ैयाटांड पुलिस को पता चला कि छोटू मंडल के घर गरीबों को दिये जाने वाला खाद्यान्न भारी मात्रा में जमा कर रखा गया है.
जिसे नक्सली संगठन को आपूर्ति की जानी थी. पुलिस ने जब उसके घर में छापेमारी की तो वहां से 219 बोरा खाद्यान्न जब्त हुआ. पुलिस ने जहां घर को सील कर दिया. वहीं छोटू के घर रह रहे उसका भांजा फरार हो गया. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि अनाज की जांच करायी जायेगी और डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बताया जाता है कि जब्त अनाज एक पैक्स अध्यक्ष का है. जिसने पैक्स गोदाम में अनाज को रखने के बजाय कालाबाजारी अथवा नक्सली संगठन के हाथों बेचने के लिए वहां रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें