प्रतिनिधि : मुंगेर नगर निगम प्रशासन से लेकर सांसद व विधायक कोटे से शहर में सौ से अधिक सबमरसिबल व प्याऊ लगाये गये हैं. किंतु शहर के लोग आज भी प्यासे हैं. सड़क पर चलते हुए आम राहगीर को बोतल बंद पानी का ही सहारा है. क्योंकि दर्जनों प्याऊ बंद पड़े हैं, तो कई प्याऊ […]
प्रतिनिधि : मुंगेर नगर निगम प्रशासन से लेकर सांसद व विधायक कोटे से शहर में सौ से अधिक सबमरसिबल व प्याऊ लगाये गये हैं. किंतु शहर के लोग आज भी प्यासे हैं. सड़क पर चलते हुए आम राहगीर को बोतल बंद पानी का ही सहारा है.
क्योंकि दर्जनों प्याऊ बंद पड़े हैं, तो कई प्याऊ से गंदे पानी निकल रहे. इस दिशा में न तो नगर निगम प्रशासन ही रुचि ले रही है और न ही जिला प्रशासन.
खराब पड़े दर्जनों प्याऊ
मुंगेर शहर में लगे दर्जनों प्याऊ खराब पड़े हैं. जिससे पानी नहीं निकल रहा. निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इन प्याऊ को ठीक कराने की घोषणा तो करते रहे लेकिन अब भी दर्जनों प्याऊ प्यासे को मुंह चिढ़ा रहा है.
मुंगेर शहर के बस स्टैंड, साइकिल पट्टी, कौड़ा मैदान सहित अन्य जगहों पर समरसेबल व प्याऊ खराब पड़े हैं.
नगर निगम प्रशासन ने शहर में विधायक कोटे से लगे प्याऊ को ठीक करने से इंकार कर दिया है.
शहर के कोड़ा मैदान सहित कई स्थानों पर विधायक कोटे से लगे समरसेबल सह प्याऊ खराब पड़े हैं. जिसका अबतक समरसेबल मशीन भी खराब हो चुका होगा.
किंतु निगम प्रशासन या पीएचइडी विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा. लोगों के समझ में नहीं आ रही कि विधायक विकास निधि से बने आखिर इस प्याऊ का रखरखाव कौन करेगा. बहरहाल प्रशासनिक लापरवाही के कारण प्याऊ ठीक नहीं हो रहा और शहरवासी पानी के लिए परेशान हैं.