18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन प्लान के तहत चुनाव कार्य को अंजाम दें : आइजी

मुंगेर : पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा ने शनिवार को एसपी कार्यालय में मुंगेर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुंगेर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करना हमारा कर्तव्य है. इसलिए पुलिस विभाग के हर अधिकारी व […]

मुंगेर : पुलिस महानिरीक्षक बच्चू सिंह मीणा ने शनिवार को एसपी कार्यालय में मुंगेर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुंगेर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करना हमारा कर्तव्य है.

इसलिए पुलिस विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारी अपना कर्तव्य का पालन ईमानदारीपूर्वक निभाएं. मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा मुख्य रुप से मौजूद थे.

आइजी बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. नक्सली, अपराधी एवं उपद्रवी तत्व चुनाव में खलल पैदा न कर सके. इसलिए हमे एक्शन प्लान के तहत कार्य करना होगा.
उन्होंने नक्सली गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत देते हुए कहा कि उसके खिलाफ सूचना के आधार पर ठोस कार्रवाई की जाय. ताकि वे चुनाव में शांति भंग करने में कामयाब न हो सकें . उन्होंने मुंगेर पुलिस एवं थानाध्यक्षों को एक्शन प्लान बनाने एवं उसके अनुसार कार्य करने की हिदायत दी. उन्होंने पुलिस को अपने सूचना तंत्र को गतिमान करने एवं उसे ठोस बनाने का निर्देश दिया. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया.
आयुक्त को दिये धमकी की हो रही जांच
आयुक्त को धमकी मामले पर आइजी बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच गहराई से कर रही है. आतंकी संगठनों के नाम पर कथित परचेबाजी करने वालों की शिनाख्त की जा रही है.
मौके पर उपस्थित
मौके पर मुंगेर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, तारापुर के टीएन विश्वास, हवेली खड़गपुर के सुरेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी सहित जिले के सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें