19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन खाने से चार बहनों की मौत

असरगंज (मुंगेर): असरगंज प्रखंड के मसुदनपुर तांती टोला में गुरुवार की रात विषाक्त भोजन से चार बहनों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. चारों बहनें अपने दादा के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसके माता-पिता पंजाब के कोटकपुरा में रहते हैं. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना के जांच के आदेश दिये हैं. […]

असरगंज (मुंगेर): असरगंज प्रखंड के मसुदनपुर तांती टोला में गुरुवार की रात विषाक्त भोजन से चार बहनों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. चारों बहनें अपने दादा के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसके माता-पिता पंजाब के कोटकपुरा में रहते हैं. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना के जांच के आदेश दिये हैं.

मसुदनपुर निवासी संजय तांती की चार पुत्री चंपा कुमारी, स्वाति कुमारी, सुमन व कल्पना अपने वृद्ध दादा रामधारी तांती के साथ रहती थी. गुरुवार की शाम चारों बहनें एक साथ दिन में ही बने खाना दाल, भात व आलू का सब्जी खायी थी. शाम सात बजे के बाद इन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.

वृद्ध दादा जब तक कुछ समझते तब तक चंपा की मौत हो गयी. उसके बाद रात 10 बजे सुमन कुमारी ने भी दम तोड़ दिया. रात दो बजे तक स्वाति व कल्पना की भी मौत हो गयी. इन चारों बच्चियों की मौत से वृद्ध दादा-दादी शोककुल हो उठे. वे आस-पड़ोस के लोगों को चीख-चीख कर पोतियों को अस्पताल ले जाने का गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया.

खाना में विषाक्त रसायन की संभावना : माना जा रहा है कि चारों बहनों ने जो भोजन खायी थी, उसमें विषाक्त रसायन मिला था. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने ऑर्गेनो फासफोरस का गंध पाया है. वैसे वेसरा जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

फोरेंसिक टीम ने की जांच : घटना की सूचना पर भागलपुर से दो सदस्यीय फोरेंसिक जांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम में शामिल आरके ओझा व संतोष कुमार ने शेष बचे खानों का अवशेष एवं जिस थाली में बच्चियों ने भोजन किया था उस अन्न के सेंपल कलेक्ट किया है. साथ ही घर में रखे अनाज का भी सेंपल जांच के लिए ले गये हैं.

मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. साथ ही जरूरी जांच के आदेश दिये गये हैं. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. मृतक के परिजन को सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान की जायेगी.

अमरेंद्र प्रसाद, जिलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें