19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने को-ऑपरेटिव बैंक में किया तालाबंदी

फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : तालाबंदी करते किसान प्रतिनिधि , हवेली खडगपुर धान का राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हवेली खड़गपुर शाखा में तालाबंदी कर दी. जिसके कारण बैंक में कामकाज घंटों पूरी तरह ठप रहा. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों […]

फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : तालाबंदी करते किसान प्रतिनिधि , हवेली खडगपुर धान का राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को नगर के मुख्य बाजार स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक हवेली खड़गपुर शाखा में तालाबंदी कर दी. जिसके कारण बैंक में कामकाज घंटों पूरी तरह ठप रहा. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनुमंडल के बनहरा पैक्स अंतर्गत क्षेत्र के किसानों ने पैक्स अध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में धान अधिप्राप्ति मूल्य लेने बैंक पहुंचे. जब पैसे नहीं दिये गये तो किसान आक्रोशित हो गये और बैंक में तालाबंदी कर सरकार विरोधी नारे लगाये. किसानों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कर लिया गया है. जिसकी राशि का भुगतान अबतक नहीं किया गया. जबकि अब धान का बिचड़ा गिराने का समय भी आ गया और हमारे पास पैसे की दिक्कत आ गयी है. अगर राशि का भुगतान अविलंब नहीं किया गया है तो खड़गपुर-जमुई मार्ग को बाधित कर हम अपनी मांग रखेंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह बैंक के प्रबंध निदेशक कृष्णा चौधरी के आश्वासन के बाद किसानों ने दोपहर बाद बैंक का ताला खोला. मौके पर कैलाश कुमार सिंह, रुपेंद्र कुमार सिंह, ऋषि कुमार सिंह, योगेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, करुण कुमार सिंह, आज्ञा सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें