फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : जाम में फंसे स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर जनता दल यू का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के बाहर लगे नेताओं के गाडि़यों के काफिला से सोमवार की दोपहर स्कूली बच्चे हलकान रहे. कार्यक्रम स्थल के सामने तीन-तीन स्कूलों के बच्चों को जब दोपहर 1:15 बजे छुट्टी हुई तो सड़क पर जाम लग गयी. जाम ऐसी कि चिलचिलाती धूप में लगभग 40-45 मिनट तक बच्चे परेशान रहे. एक-दो पुलिस वाले जाम को हटाने के लिए डंडा भांजते रहे लेकिन आधे दर्जन पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल के गेट पर खड़े होकर मूकदर्शक बने रहे. सोमवार को उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित था. जिसमें राज्य के काबीना मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलियाबी सहित पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए. इस सम्मेलन को लेकर पीपल पांती रोड में सड़क के दोनों ओर नेताओं के गाडि़यों का काफिला लगा था. दोपहर में जब नेट्रोडम एकेडमी, न्यू एरा पब्लिक स्कूल एवं लिटिल ऐंगिल के बच्चों की छुट्टी हुई तो बच्चों की भीड़ विद्यालय से निकल कर सड़क पर पहुंचे. किंतु नेताओं के वाहनों के कारण बच्चे जाम में फंस गये. अभिभावक एवं बच्चों को ले जाने वाले रिक्शा चालक भीड़ से निकलने के लिए परेशान रहे. लगभग 40 मिनट बाद जाम हटी और बच्चे घर लौटे.
BREAKING NEWS
जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन से हलकान रहे स्कूली बच्चे
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : जाम में फंसे स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, मुंगेर जनता दल यू का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के बाहर लगे नेताओं के गाडि़यों के काफिला से सोमवार की दोपहर स्कूली बच्चे हलकान रहे. कार्यक्रम स्थल के सामने तीन-तीन स्कूलों के बच्चों को जब दोपहर 1:15 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement