18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने महादलितों को ठगा : दलित सेना

प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार काली स्थान में रविवार को दलित सेना की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला संगठन सचिव दिलीप राउत ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई और महादलित को ठगने के विरोध में सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया गया. प्रमोद […]

प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार काली स्थान में रविवार को दलित सेना की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला संगठन सचिव दिलीप राउत ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई और महादलित को ठगने के विरोध में सरकार के खिलाफ मतदान करने का निर्णय लिया गया. प्रमोद पासवान ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले के दलित, महादलित, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को संगठित कर राज्य सरकार द्वारा दलित-महादलित समुदाय को ठगने के विरोध में नीतीश कुमार को सत्ता से उतार कर राजग को गद्दी सौपेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के नाम पर ठगने का कार्य किया है. उसे बिहार की जनता समझ चुकी है और उनके झांसे में आने वाली नहीं है. दलित एवं महादलित समुदाय लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के प्रति अपनी आस्था रखते हुए इस बार संगठित होकर राजग की सरकार को बिहार की गद्दी पर बैठाने के लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में दलित वस्ती का हाल नारकीय हो गया है. किसी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. उन्होंने जिलाधिकारी से दलित एवं महादलित, एससी/एसटी के बस्ती में सर्वेक्षण कराकर यथाशीघ्र सरकारी योजना का लाभ दिलाने की मांग की. मौके पर जिला सचिव कृष्णानंद राउत, अमरजीत राउत, कन्हैया राउत, नेपाली राउत, मुकेश पासवान, दिनेश पासवान, बिट्टू पासवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें