मुंगेर चुनाव की रणभेड़ी बजते ही राजनीतिक सम्मेलनों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा, जदयू एवं राजद की ओर से विधानसभा वार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मुंगेर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में होगी. जिसकी व्यापक तैयारी की गयी है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मुख्य रूप से भाग लेंगे. इस सम्मेलन के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जान फूंकने की कोशिश कर रही है ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को गोल बंद कर सके और राज्य में लालू-नीतीश के राज का खात्मा किया जा सके.