हवेली खड़गपुर : शनिवार को बारिश के कारण एक ओर जहां खडगपुर पानी-पानी हो गया, वहीं दूसरी ओर ठनका गिरने से दो मवेशी की मौत हो गयी और एक बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए खडगपुर पीएचसी में भरती कराया गया. खड़गपुर में शनिवार की दोपहर तेज बारिश हुई. बारिश के समय मुलुकटांड निवासी ललित यादव का 12 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार बहियार में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान बारिश के साथ ही ठनका गिरा.
ठनका की चपेट में आने से एक गाय एवं एक भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि रुपेश बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए खड़गपुर पीएचसी ले गये. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इधर बारिश के कारण खड़गपुर पानी-पानी हो गया. बाजार में बारिश के कारण स्थिति नरकीय हो गयी. जबकि लोगों का आवागमन बंद हो गया. शाम तक हल्की-हल्की बारिश होती रही. ईद में खुशियां मना रहे लोगों को भी कुछ देर के लिए बारिश ने बाधा उत्पन्न कर दिया.