21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के कार्यों से मुसलिम पर्सनल लॉ पर आघात : वली रहमानी

मुंगेर : ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के कार्यों से मुसलिम पर्सनल लॉ प्रभावित हो रहा है. हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ हालात पर नजर रखने की जरूरत है. वे शनिवार को आर डी एंड डी जे कॉलेज के […]

मुंगेर : ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि वर्तमान में केंद्र सरकार के कार्यों से मुसलिम पर्सनल लॉ प्रभावित हो रहा है. हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ हालात पर नजर रखने की जरूरत है. वे शनिवार को आर डी एंड डी जे कॉलेज के समीप स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद उपस्थित समूह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसलाम में शादी-विवाह, तलाक व संपत्ति के मामलों का संचालन मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तहत होता है. इसके लिए 1913 से लेकर 1959 तक कानूनन व्यवस्था की गयी. लेकिन हाल के दिनों में जिस प्रकार का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है उससे मुसलिम पर्सनल लॉ को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही. उन्होंने लोगों से अपील की कि मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जो आवाज आये उसे पूरी जवाबदेही के साथ पालन करें. हमें कोई दूसरा नहीं बल्कि खुद ही बचाव करना होगा. अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुसलिम पर्सनल लॉ को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें