फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार प्रतिनिधि, मुंगेर भाजपा के वरीय नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया. आज राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे, सरकार के मंत्री से रंगदारी मांगी जा रही और समाज को सुरक्षा देने वाले दारोगा की हत्या हो रही है. वे शुक्रवार को मुंगेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार को जंगल राज 2 से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा ने कमर कस लिया है और 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में परिवर्तन का शंखनाद करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का रैली ऐतिहासिक होगा और इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री बिहार के विकास की रूपरेखा भी बतायेंगे. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे काम के बदले सिर्फ बयानबाजी में विश्वास करने लगे हैं. पटना के समीप मनेर में किसान ने आत्महत्या कर लिया तो राज्य सरकार के मंत्री बीमा भारती से अपराधी दस लाख की रंगदारी मांग रहे हैं. यह कौन सा सुशासन है जहां मंत्री से रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से हाथ मिला कर नीतीश ने एक बार फिर बिहार को जंगल राज में धकेला है. लेकिन जनता लालू-नीतीश को सबक सिखाने को तैयार है. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता दिनेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार, चंद्रभानू प्रसाद, अमित रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नीतीश के अहंकार से बिहार विनाश के कगार पर : डॉ प्रेम कुमार
फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार प्रतिनिधि, मुंगेर भाजपा के वरीय नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया. आज राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे, सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement