तीन दिनों से बैंक का लगा रही है चक्कर दिन भर इंतजार के बावजूद भुगतान नहीं किया पोषाहार की राशि फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : बैंक परिसर में हंगामा करती सेविकाएं प्रतिनिधि , जमालपुर इलाहाबाद बैंक जमालपुर में बुधवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हंगामा किया. सेविकाओं का कहना था कि तीन दिनों से वे लोग बैंक का चक्कर लगा रही हैं. किंतु दिन भर इंतजार के बावजूद पोषाहार राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.शहरी क्षेत्र की सेविका अनिता कुमारी, सरिता कुमारी, बेला, मंजूला, माला देवी, बबीता और रीता कुमारी सहित दर्जनों सेविकाओं ने बताया कि उन लोगों को महीने की 15 तारीख को पोषाहार का वितरण करना पड़ता है. इस बार 15 जुलाई को वितरण नहीं हो पाया. परंतु समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा जमालपुर के लगभग 200 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को पोषाहार राशि का वितरण इसी बैंक से किया जाता है. इस दौरान यहां काफी मारामारी रहती है. पिछले तीन दिनों से वे लोग यहां चार घंटे से अधिक का इंतजार कर रहे हैं. एकाएक सवा चार बजे शाम में बैंक द्वारा घोषणा कर दी गयी कि आज फिर उन्हें भुगतान नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दूसरे बैंक शाखा से भुगतान के लिए उन्होंने सीडीपीओ से गुहार लगायी थी. परंतु अज्ञात कारणवश उन लोगों को इसी बैंक से राशि लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यकारी शाखा प्रबंधक नीतू कुमारी द्वारा बताया गया कि बैंक में अन्य ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए सेविकाओं को भी भुगतान किया गया. ग्राहकों के भुगतान का समय 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक है. सेविका इसके बाद भी भुगतान की मांग कर रही थी.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैंक में किया हंगामा
तीन दिनों से बैंक का लगा रही है चक्कर दिन भर इंतजार के बावजूद भुगतान नहीं किया पोषाहार की राशि फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : बैंक परिसर में हंगामा करती सेविकाएं प्रतिनिधि , जमालपुर इलाहाबाद बैंक जमालपुर में बुधवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हंगामा किया. सेविकाओं का कहना था कि तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement