18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती शिशु मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में कक्षा प्रथम के छात्र-छात्राओं के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र एवं उप प्रधानाचार्य उमाकांत पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम प्रमुख अल्पना ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में विवेकानंद, श्रीकृष्ण एवं भारत माता के स्वरूपों की प्रस्तुति […]

प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में कक्षा प्रथम के छात्र-छात्राओं के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य नवीन कुमार मिश्र एवं उप प्रधानाचार्य उमाकांत पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम प्रमुख अल्पना ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में विवेकानंद, श्रीकृष्ण एवं भारत माता के स्वरूपों की प्रस्तुति की गयी. इस प्रतियोगिता में कुल 60 बच्चों ने भाग लिया. विवेकानंद के रूप में प्रथम स्थान पर रहे शिवम कुमार, द्वितीय स्थान पर रोशन राज एवं तृतीय स्थान पर मानव प्रभाकर की सज्जा काफी बेहतर रही. श्रीकृष्ण के रूप में प्रथम स्थान पर जेम्स बॉन, द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी एवं तृतीय स्थान पर आत्मन सिंह रहे. जबकि भारत माता के रूप में छात्रा सताक्षी कुमारी प्रथम, पलक कुमारी द्वितीय व श्रेया भारती व निशु भारती तृतीय स्थान पर रही. मौके पर प्रेमा सिन्हा, स्नेहलता, मनोज मिश्रा, संजीव सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. प्राचार्य नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छुपी प्रतिभा निखरती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें