जहां उन्होंने लोको पायलट को प्रशिक्षण के दौरान के अनुभव को बांटा. वे वहां करीब आधा घंटा रहे. सेमुलेटर कक्ष में उन्होंने अपने इस अनुभव को वहां रखे विजीटर रजिस्टर में दर्ज किया. वे रेल कारखाना के संयुक्त भवन के बाहर मिस मफट रेल इंजन तथा नैरो गेज के इंजन पर चढ़े तथा सीडब्लूएम से इनके बारे में विस्तृत जानकारी ली. मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न् प्रदान कर सम्मानित किया गया. उनके साथ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएम शर्मा, जज बीके सिन्हा, रजिस्ट्रार जनरल एमसी वर्मा, मुख्य न्यायाधीश के निजी सचिव एके जैन भी आये हुए थे. मौके पर डीएम अमरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी संजय कुमार, आरपीएफ के एएससी एस भट्टाचार्य मौजूद थे.
Advertisement
मुख्य न्यायाधीश ने किया भ्रमण
जमालपुर: पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लिंगाला नरसिंहा रेड्डी ने शनिवार को एशिया प्रसिद्ध जमालपुर रेल कारखाना का भ्रमण किया. इस बीच उन्होंने सेमुलेटर पर चढ़ कर लोको पायलट को मिलने वाले प्रशिक्षण का भी जायजा लिया. मुख्य न्यायाधीश के कारखाना परिसर पहुंचने पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत […]
जमालपुर: पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति लिंगाला नरसिंहा रेड्डी ने शनिवार को एशिया प्रसिद्ध जमालपुर रेल कारखाना का भ्रमण किया. इस बीच उन्होंने सेमुलेटर पर चढ़ कर लोको पायलट को मिलने वाले प्रशिक्षण का भी जायजा लिया. मुख्य न्यायाधीश के कारखाना परिसर पहुंचने पर मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. आरपीएफ की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसकी अगुआई एसआइ विवेक कुमार सिंह ने की. सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश सेमुलेटर कक्ष पहुंचे.
क्या है सेमुलेटर
सेमुलेटर वह विशेष कक्ष है जहां लोको पायलट को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. बताया जाता है कि पूरे भारतीय रेल में मात्र बारह स्थानों पर लोको पायलट को प्रशिक्षण देने के लिए सेमुलेटर लगाये गये हैं. जिनमें जमालपुर भी एक है. इस सेमुलेटर के द्वारा लोको पायलट को कृत्रिम रूप से तैयार परिस्थितियों में लोको चलाने का अनुभव तथा प्रशिक्षण दिया जाता है. विशेषता यह है कि इस अत्यंत ही आधुनिक तथा कंप्यूटराइज्ड कक्ष में लोको पायलट को वे तमाम अनुभव प्राप्त होते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement