बरियारपुर : मध्य विद्यालय विजयनगर में वर्ग छह के वर्ग शिक्षक भरत कुमार द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने जमकर हंगामा व विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षक की पिटाई भी की. बाद में आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्राप्त समाचार के अनुसार वर्ग छह की छात्रा प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, मंती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, करिश्मा कुमारी ने अपने वर्ग शिक्षक भरत कुमार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगायी. साथ ही आपत्तिजनक बात कहने की बात कही. मामले की जानकारी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को दी और शुक्रवार को अभिभावक विद्यालय पहुंचे और शिक्षक की जमकर पिटाई की.
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय में हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पर पहुंचे बरियारपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह शिक्षक को हिरासत में लेकर छानबीन प्रारंभ कर दी है.