प्रतिनिधि, मुंगेर आशा कार्यकर्ता सहित संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों को अप्रैल माह का भुगतान नहीं करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा है. वे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया कि स्वास्थ्यकर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं होना अत्यंत ही चिंताजनक है. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित यक्ष्मा, कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, पोलियो सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जो कार्यक्रम चल रहे हैं उसका शत-प्रतिशत लाभ जरुरतमंदों को मिलनी चाहिए. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में बंद पड़े आइसीयू को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए जो भी संसाधन की जरूरत है उसे उपलब्ध कराया जाय. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर महतो ने दवा के संदर्भ में बताया कि नियमानुकूल आउटडोर में 32 एवं इंडोर में 113 प्रकार की दवाएं रोगियों को मुफ्त में दी जानी है. लेकिन अभी वर्तमान में इंडोर में 82 तथा आउटडोर में 26 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. बैठक में बताया गया कि बरियारपुर, संग्रामपुर एवं टेटियाबंबर में एक्सरे की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं है. क्योंकि जिस एजेंसी द्वारा यहां एक्सरे की व्यवस्था की जानी है वह अबतक उसकी व्यवस्था नहीं की है. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को अप्रैल माह का भुगतान नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, मुंगेर आशा कार्यकर्ता सहित संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों को अप्रैल माह का भुगतान नहीं करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लेखापाल के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा है. वे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया कि स्वास्थ्यकर्मियों को मानदेय का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement