Advertisement
तोमर प्रकरण : पुलिस के हाथ लगे एडमिशन के कागजात
कॉलेज की उपस्थिति पंजी साथ ले गयी दिल्ली पुलिस मुंगेर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री जांच में दिल्ली पुलिस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. इसमें तोमर के एडमिशन से संबंधित कागजात भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि एडमिशन फार्म पर तोमर के हस्ताक्षर […]
कॉलेज की उपस्थिति पंजी साथ ले गयी दिल्ली पुलिस
मुंगेर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर फर्जी डिग्री जांच में दिल्ली पुलिस को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. इसमें तोमर के एडमिशन से संबंधित कागजात भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि एडमिशन फार्म पर तोमर के हस्ताक्षर हैं या किसी दूसरे व्यक्ति का. इतना ही नहीं कई अन्य कागजात भी जब्त कर दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी.
कर्मियों से की पूछताछ : गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एसीपी सोमेंद्र त्यागी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस मुंगेर पहुंची थी. 3 बजे से विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्राचार्य कक्ष में जो पूछताछ का सिलसिला चला वह रात्रि 9 बजे तक चलता रहा. इस दौरान कॉलेज के प्रधान लिपिक कृष्णनंदन सिंह से दिल्ली पुलिस ने कई बार पूछताछ की.
जबकि कॉलेज के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों से तोमर प्रकरण के संबंध में पूछताछ की गयी. प्राचार्य आरके मिश्र जांच के दौरान अंदर-बाहर करते रहे. दिल्ली पुलिस ने तोमर के समय कार्यरत कई कर्मचारियों को बुला कर पूछताछ की.
दिल्ली पुलिस को सौंपा गया एडमिशन फॉर्म : दिल्ली पुलिस ने विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्राचार्य समेत 6 लोगों को नोटिस देकर दिल्ली बुलाया था. जब वहां से अपना बयान दर्ज कर कर्मचारी कॉलेज पहुंचे तो तोमर से संबंधित अन्य दस्तावेज को भी खोजा जाने लगा. इसी दौरान तोमर का एडमिशन फॉर्म मिला. इसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
हर सेंटर पर होते थे एक ही परीक्षा सुपरिटेंडेंट
तिलकामांझी विश्वविद्यालय में जांच के दौरान विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के एक प्री लॉ के प्रोफेसर के बारे में सुराग मिला कि वर्ष 1991 से लेकर वर्ष 1999 तक जिस भी कॉलेज में यहां का सेंटर पड़ा उस केंद्र के परीक्षा सुपरिटेंडेंट वही होते थे. इतना ही नहीं फार्म भरने से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक का सभी काम वही देखते थे. पुलिस ने कॉलेज पहुंच कर जांच प्रारंभ की तो कई कर्मचारियों ने उनके बारे में बताया. साथ ही उनके कार्यकाल के कई अहम दस्तावेज भी कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया जिसमें उनके हस्ताक्षर हैं.
तोमर के साथी छात्रों के बारे में ली जा रही जानकारी
दिल्ली पुलिस तोमर सत्र के उपस्थिति पंजी भी अपने साथ ले गयी. उस समय कौन-कौन छात्र उनके साथ यहां पढ़ते थे. उस संबंध में भी जानकारी ली जा रही है. उनसे पूछताछ की जायेगी कि जब वे कॉलेज में क्लास करते थे तो उस समय तोमर यहां क्लास करने आते थे अथवा नहीं.
वर्षो से प्रधान लिपिक बने हैं कस्टडियन
विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान का वर्षो से प्रधान लिपिक कृष्णनंदन सिंह ही कस्टडियन हैं. कॉलेज में एडमिशन से लेकर प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य दस्तावेज प्रधान लिपिक के पास ही रहते हैं. हर दस्तावेज के मालिक प्रधान लिपिक ही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement