7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने लॉ कॉलेज में पांच घंटे तक की गहन पड़ताल

मुंगेर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के कथित फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस की टीम एक बार फिर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर पहुंची. पुलिस ने कॉलेज के कर्मचारियों से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की और उनके हस्ताक्षर के नमूने लिये. इतना ही नहीं कई […]

मुंगेर: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के कथित फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस की टीम एक बार फिर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर पहुंची. पुलिस ने कॉलेज के कर्मचारियों से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की और उनके हस्ताक्षर के नमूने लिये. इतना ही नहीं कई दस्तावेज को भी जब्त किया है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एसीपी सोमेंद्र त्यागी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम लॉ कॉलेज पहुंची.

इसमें एडिसनल डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा, सरोजनी नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर बीकेपीएस यादव एवं डिफेंस कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह शामिल थे.ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस हौज खास थाना में मामला दर्ज है उस थाना के कोई भी पदाधिकारी या केस के आइओ मामले की जांच में मुंगेर नहीं आये हैं.

कर्मचारियों में हड़कंप

कॉलेज परिसर में घुसने के साथ ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. क्योंकि सोमवार को ही कॉलेज के प्राचार्य आरके मिश्र, प्रधान लिपिक कृष्णनंदन सिंह सहित छह लोग हौज खास थाना में अपना बयान दर्ज करा कर वापस लौटे थे. गुरुवार को जब दिल्ली पुलिस कॉलेज पहुंची तो कर्मचारियों के होश उड़ गये. दिल्ली पुलिस की टीम ने कॉलेज के प्रधान लिपिक को प्राचार्य कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की और कई दस्तावेज की जांच की. एक के बाद एक दस्तावेज की जांच करने के साथ ही संबंधित कर्मचारी से पूछताछ करते और एक कागज पर सभी से कुछ लिखवाते थे. दिल्ली पुलिस का मानना है कि इनके राइटिंग और परीक्षा के दौरान किये गये हस्ताक्षर, सर्टिफिकेट निकालने में किये गये हस्ताक्षर का मिलान राइटिंग एक्सपर्ट से कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें