फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सड़क किनारे लगाया जा रहा दुकान प्रतिनिधि, मुंगेर एक माह तक चलने वाले ऋषिकुंड मलमास मेला में दुकान का स्टॉल लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. एक ओर जिला प्रशासन द्वारा डाक प्राप्त ठेकेदार मनमाने तरीके से दुकान लगवा रहा है तो दूसरी ओर मलमास मेले के संयोजक महंत राजा राम दास ने इसका विरोध करते हुए बुधवार को बैठक की. बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा डाक प्राप्त ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से दुकान खुलवाया जा रहा है. जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. महंत राजा राम दास ने कहा कि मंदिर के समीप दुकान लगाने से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में भी परेशानी होगी. आयोजन समिति ने इस संदर्भ में निर्णय लिया कि जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें वस्तु-स्थिति की जानकारी दी जायेगी. बैठक में मनोज कुमार सिंह, चंद्रदिवाकर कुमार, राजपति शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. क्या हो रही परेशानी मलमास मेला के लिए जो दुकान लगाये जा रहे हैं वह सड़क से बिल्कुल सटा कर लगाया जा रहा. जिससे मेले में भीड़ के दौरान काफी दिक्कत होगी. ठेकेदार द्वारा कुंड के ऊपर भी दुकान लगाये जा रहे हैं. जबकि लोग कुंड में स्नान कर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और इस दौरान काफी भीड़ भी रहती है. महंत राजाराम दास ने बताया कि ठेकेदार को बार-बार कहने को बावजूद वह कोई ध्यान नहीं दे रहा. पुल के समीप बने छायादार चबूतरा पर भी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है.
BREAKING NEWS
मलमास मेला में दुकान लगाने को लेकर विवाद
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : सड़क किनारे लगाया जा रहा दुकान प्रतिनिधि, मुंगेर एक माह तक चलने वाले ऋषिकुंड मलमास मेला में दुकान का स्टॉल लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. एक ओर जिला प्रशासन द्वारा डाक प्राप्त ठेकेदार मनमाने तरीके से दुकान लगवा रहा है तो दूसरी ओर मलमास मेले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement