Advertisement
शौच के लिए रोगियों को बनना पड़ता है बेशर्म
मुंगेर: सरकार चाहे कितना भी जागरूकता अभियान चला लें या राशि खर्च कर दें. किंतु मुंगेर सदर अस्पताल पर तनिक भी असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल के शौचालय की जीर्ण- शीर्ण व्यवस्था के कारण यहां रोगी तो इधर-उधर शौच कर लेते हैं. किंतु उनके परिजनों को शौच के लिए सीताकुंड स्टैंड स्थित शौचालय जाना […]
मुंगेर: सरकार चाहे कितना भी जागरूकता अभियान चला लें या राशि खर्च कर दें. किंतु मुंगेर सदर अस्पताल पर तनिक भी असर नहीं पड़ रहा है. अस्पताल के शौचालय की जीर्ण- शीर्ण व्यवस्था के कारण यहां रोगी तो इधर-उधर शौच कर लेते हैं. किंतु उनके परिजनों को शौच के लिए सीताकुंड स्टैंड स्थित शौचालय जाना पड़ता है.
अस्पताल परिसर में बढ़ रही गंदगी : महिला वार्ड के पश्चिम दिशा में दो शौचालय हैं. किंतु पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मरीजों को बाहर से पानी लेकर शौच जाना पड़ता है. पानी के अभाव में शौचालय की गंदगी इतनी बढ़ गयी है कि अब मरीज शौच जाने को तैयार नहीं होते. दिन में यदि चले भी गये किंतु रात में अस्पताल परिसर में ही इधर-उधर ही शौच त्याग देते हैं. जिसके कारण गंदगी फैल रही है.
पैसे खर्च कर जाते हैं शौच : पुरुष वार्ड के लिए बनाये गये शौचालय की स्थिति ही मत पूछिए. यहां मरीजों को शौच जाने के लिए राशि खर्च करनी पड़ती है. जो मरीज राशि खर्च नहीं करते उसे गंदगी भरे शौचालय में बाहर से पानी लेकर शौच जाना पड़ता है. हाल यह है कि अधिकांश मरीज शौच के लिए बस स्टैंड ही चले जाते हैं.
इमरजेंसी व कैदी वार्ड में नहीं है शौचालय : अस्पताल का सबसे व्यस्ततम विभाग इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण कई मरीजों व उनके परिजनों को अक्सर बेशर्म होना पड़ता है. मालूम हो कि यह विभाग 24 घंटे चालू रहता है. फिर भी यहां शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं कैदी वार्ड में भी शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण मरीजों को शौच के लिए वार्ड से बाहर निकालना पड़ता है, जो सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अव्यावहारिक है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड व कैदी वार्ड में शौचालय के लिए अभी कोई फंड नहीं है. फंड आने के बाद शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement