जमालपुर : पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस क्रम में कार्यालय संचालक सुभाष मंडल उर्फ सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से भारी संख्या में एनटीपीसी के विभिन्न पदों के फर्जी आइ कार्ड, मुहर, लेटर पैड, एग्रीमेंट पेपर सहित ढेरों सामग्रियां बरामद की गयी है.
पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चार बेरोजगार युवकों द्वारा इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई थी. जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने दौलतपुर गायत्री नगर गली संख्या-02 में एक प्राइवेट मकान में छापेमारी कर कार्यालय संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से भारी संख्या में एनटीपीसी के फर्जी आइ कार्ड, एग्रीमेंट पेपर, कैश बुक, बैज, लगभग 650 से अधिक युवक-युवतियों के आवेदन पत्र सहित अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह पटना जिला के बाढ़ एनटीपीसी के एक इंजीनियर पंकज कुमार के लिये काम करता है. उन्हीं के कहने पर स्थानीय बेरोजगार युवकों का लखीसराय जिले के कजरा में लगने वाले एनटीपीसी प्रोजेक्ट में विभिन्न पदों के लिये आवेदन ले रहा था. कजरा कि कोई ज्योति प्रसाद नामक इंजीनियर भी इस कार्य में संलग्न है. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.