बरियारपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा रचित पुस्तक ‘ स्वराज ’ आज की राजनीति के लिए जरूरी है. यह पुस्तक सिखाती है कि राजनीति अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि आम आदमी के लिए होनी चाहिए.
ये बातें मुंगेर लोकसभा प्रभारी छवि सुमन एवं मुंगेर विधानसभा को-ऑर्डिनेटर अनिमेष आनंद ने संयुक्त रुप से पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि स्वराज अगर देखे तो पता चलेगा की हमारी पार्टी दूसरी पार्टियों से काफी अलग है.
क्योंकि पुस्तक में लिखा है कि हमारी पार्टी को कोई भी सांसद या विधायक लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेगा, किसी तरह की सुरक्षा नहीं लेगा, जितनी आम आदमी को मिलती है उतनी ही सुरक्षा होनी चाहिए, उम्मीदवार को करोड़ों रुपये टिकट लेने के लिए नहीं देने पड़ते है. उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून को दिल्ली बुराड़ी विधानसभा के विधायक सह बिहार झारखंड के प्रभारी संजीव झा मुंगेर आयेंगे. वे जहां जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं से मिल कर विधान सभा चुनाव पर चर्चा करेंगे. मौके पर भोला मंडल, मकेश्वर पासवान, गुंजन कुमार, निपुणजय झा सहित अन्य मौजूद थे.