17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल उपभोक्ता पखवारा के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित

जमालपुर: पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित रेलवे उपभोक्ता एवं रेल यात्री पखवारा का मंगलवार को समापन हो गया. रेलवे द्वारा पिछले 26 मई से 9 जून तक इसका आयोजन किया गया था. रेल इंजन कारखाना में इस पखवारा को लेकर अनेकों प्रकार के विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किये गये थे. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा […]

जमालपुर: पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित रेलवे उपभोक्ता एवं रेल यात्री पखवारा का मंगलवार को समापन हो गया. रेलवे द्वारा पिछले 26 मई से 9 जून तक इसका आयोजन किया गया था. रेल इंजन कारखाना में इस पखवारा को लेकर अनेकों प्रकार के विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किये गये थे.

मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने मंगलवार को इस पड़वाड़े की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. मौके पर पूर्व रेलवे के कोलकाता के मुख्य कारखाना अभियंता समीर टोप्पो तथा रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली के कार्यकारी निदेशक अजय नंदन उपस्थित थे. सीडब्लूएम ने बताया कि कारखाना द्वारा इस दौरान आसपास के चार रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन किये गये थे. जिसमें रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के अतिरिक्त आम लोगों के स्वास्थ्य की भी रेलवे के 09 डॉक्टरों तथा 9 पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा जांच की गयी. उन्होंने बताया कि इन चारों रेलवे स्टेशनों पर कुल 354 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

जिनमें 82 प्रतिशत 290 नन रेलवे मरीज थे.इसी प्रकार विशेष सफाई एवं रख रखाव व स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे के विभिन्न तीन कॉलोनियों में 154 रेलवे क्वार्टर में काम किया गया तथा वहां की सारी शिकायतों को दूर कर दिया गया. रेल कारखाना द्वारा संचालित योग शिविर में 2,528 रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया, शिविर का आयोजन बीटीसी में कियया गया था. इसके अलावा जेएसए के मैदान में चलाये गये शिविर में सैकड़ों रेलकर्मी तथा सिविलियन शामिल हुए. आयुर्वेद शिविर में 2,142 लाभुक शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलवे व गैर रेलवे प्रशिक्षुओं के लिये वोकेशनल ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें