फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कैडेटों का चयन करते कर्नल सदानंद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेर9 बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के तत्वावधान में मंगलवार को टाउन उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेटों का चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी. जिसमें उक्त विद्यालय के 190 छात्रों ने भाग लिया.एनसीसी कैडेटों का चयन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सदानंद सिंह के नेतृत्व में किया गया. चयन के प्रारंभिक दौर में छात्रों के शारीरिक स्तर की जांच की गयी. 190 छात्रों में 65 छात्रों का चयन किया गया. जिसके बाद अंतिम ट्रायल लिया जायेगा और 45 कैडेटों का चयन किया जायेगा जो एनसीसी के लिए चयनित माने जायेंगे. चयन प्रक्रिया शुरू होने के पहले विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों का काफी महत्व है. इसके माध्यम से छात्र-छात्रा एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं. विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर केएस लाल ने चयन प्रक्रिया की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने छात्रों को इससे मिलने वाली सुविधाओं एवं उपयोगिताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चयनित छात्र पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक राष्ट्रीय क्रिया कलापों में भाग लेकर एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा प्राप्त करते है और समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते है. मौके पर एनसीसी के सीनियर सूबेदार टीवी राणा, सूबेदार सोम कुमार गुड़ंग, बीएचएम बलविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
टाउन उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेटों का हुआ चयन
फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : कैडेटों का चयन करते कर्नल सदानंद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेर9 बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के तत्वावधान में मंगलवार को टाउन उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेटों का चयन प्रक्रिया आयोजित की गयी. जिसमें उक्त विद्यालय के 190 छात्रों ने भाग लिया.एनसीसी कैडेटों का चयन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सदानंद सिंह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement