18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने इम्युनाइजेशन एवं टीकाकरण कार्य को किया बाधित

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संविदाकर्मियों ने सदर अस्पताल एवं अनुमंडल के स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही अस्पताल में ओपीडी, बाह्य ओपीडी, प्रसव कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों […]

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का हड़ताल पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संविदाकर्मियों ने सदर अस्पताल एवं अनुमंडल के स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही अस्पताल में ओपीडी, बाह्य ओपीडी, प्रसव कक्ष सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यों को बाधित किया. कर्मियों के अडि़यल रवैये के कारण पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. संघ के अध्यक्ष मो नसीम के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन एवं सरकार विरोधी नारे लगाये और अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल के दौरान कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. शुक्रवार को रूटीन इम्युनाइजेशन का कार्य एवं पोलियोकर्मियों द्वारा वैक्सीन कार्य का भी बहिष्कार किया गया. जिसके कारण रिपोर्ट कार्य भी तैयार नहीं हो पाया. इसके अलावे मरीजों का निबंधन, दवा वितरण एवं पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कार्य पूर्णत: बंद रहा. साथ ही एंबुलेंसकर्मियों ने हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए एंबुलेंस सेवा बाधित कर दिया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल करने वालों में विभिन्न स्वास्थ्य प्रबंधक, आरपीएफ, डीपीएम, डीएम एंड एनइ, आइडीएसपी, यक्ष्मा विभाग, परिवार नियोजन परामर्शदाता, एएनएम, आशा, ममता, मल्टी परपस हेल्थ वर्कर्स, अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल, डाटा इंट्री ऑपरेटर, एंबुलेंस कर्मी, पोलियो कर्मी, एचआइवी कर्मी एवं इसीजी कर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें