जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस कारण सहायक विद्युत अभियंता दूर जा गिरे. किंतु दूसरा मोटर साइकिल सवार सीधे भाग निकला. इस घटना में नीरज के सिर में गंभीर चोटें आयीं और उसे लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिहारशरीफ के थेरहनेवाले : सहायक विद्युत अभियंता मूल रूप से बिहारशरीफ जिले के रहनेवाले थे. वे मुंगेर के किला क्षेत्र में ही अधिवक्ता अमर सिन्हा के घर में किराये पर रहतेथे. वर्ष 2013 में ही उनका विवाह हुआ था तथा कुछ माह पूर्व उन्हें एक पुत्र भी हुआ था. वह मुंगेर में अपनी पत्नी व एक मात्र बच्चे के साथ रह रहे थे.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में सहायक विद्युत अभियंता की मौत
मुंगेर: किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान के पास गुरुवार को दो मोटर साइकिल के टक्कर में मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार की मौत हो गयी. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार मोटर साइकिल से किला परिसर स्थित अपने आवास से कर्ण चौड़ा स्थित कार्यालय जा […]
मुंगेर: किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान के पास गुरुवार को दो मोटर साइकिल के टक्कर में मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार की मौत हो गयी. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार मोटर साइकिल से किला परिसर स्थित अपने आवास से कर्ण चौड़ा स्थित कार्यालय जा रहे थे. परिसदन चौराहे पर पहुंचते ही किला के मुख्य द्वार की ओर से आ रहे एक अन्य मोटर साइकिल सवार से उसके मोटर साइकिल की
मौत की खबर सुन पत्नी हुई अचेत
सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार के मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी पूजा कुमारी अचेत हो गयीं. होश आने पर जब वह सदर अस्पताल परिसर पहुंची तो पति के शव को देख कर उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी मौत हो चुकी है. वह रोती बिलखती अपने पति के सिर को हिलाते हुए उन्हें बार-बार घर चलने की जिद कर रही थी.
अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी
अभियंता नीरज की मौत की खबर पर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. जिलाधिकारी ने कहा कि नीरज अपने कर्तव्य के प्रति काफी निष्ठ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement