19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फटकार पड़ने पर भाग गया बालक

संग्रामपुर. घर में पढ़ाई-लिखाई को लेकर पड़ी डांट-फटकार के कारण सोमवार को सरौना गांव निवासी हीरा यादव का 13 वर्षीय पुत्र करण कुमार घर से भाग गया. इस संबंध में हीरा यादव ने हरपुर थाने में सूचना दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उसका पुत्र करण मध्य विद्यालय सरौना के सातवीं कक्षा में पढ़ता है. […]

संग्रामपुर. घर में पढ़ाई-लिखाई को लेकर पड़ी डांट-फटकार के कारण सोमवार को सरौना गांव निवासी हीरा यादव का 13 वर्षीय पुत्र करण कुमार घर से भाग गया. इस संबंध में हीरा यादव ने हरपुर थाने में सूचना दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उसका पुत्र करण मध्य विद्यालय सरौना के सातवीं कक्षा में पढ़ता है. जब पढ़ाई के लिए डांटा गया तो वह घर छोड़ कर फरार हो गया. नाते-रिश्तेदारों के घरों में भी खोजबीन हुई. लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चला. इधर बालक के तीन दिन बाद भी घर नहीं लौटने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. धान की राशि नहीं मिलने से किसान परेशान संग्रामपुर. पैक्स में 3 माह पूर्व धान बेचने वाले किसानों को आजतक राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण किसानों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों को लगता है कि व्यवस्था के दोष के कारण कृषि कार्य घाटे का सौदा है. दिन रात मेहनत कर उपजाई गयी धान की फसल को बेचकर जो सपने किसानों ने देखे थे वे तो धराशायी हो चुका है. अब भविष्य की चिंता उन्हें सताने लगी है. रोहण नक्षत्र बीत रहा है. धान के बिचड़े खेत में डालने का समय आ गया है. पर हाथ में पैसे नहीं है. ऊपर से मौसम की मार अलग पड़ रही है. गेहूं की फसल भी बरबाद हो चुकी है. अब धान की राशि नहीं मिलने से वे लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें