21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से परिचालन

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : स्टेशन पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब से परिचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को भी कई लंबी दूरी की ट्रेन घंटों विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. सोमवार की संध्या 18:15 बजे यहां पहुंचने वाली 14056 […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : स्टेशन पर लगी भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब से परिचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार को भी कई लंबी दूरी की ट्रेन घंटों विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. सोमवार की संध्या 18:15 बजे यहां पहुंचने वाली 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल रात्रि एक बजे पहुंची. इसी प्रकार 12368 डाउन आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस मंगलवार को पांच घंटे विलंब से चली. इस ट्रेन का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:02 बजे है. 22406 डाउन गरीब रथ तथा 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस डेढ़-डेढ़ घंटे विलंब से चली. वहीं 13071 अप हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस, 13133 अप सियालदह मुगलसराय एक्सप्रेस तथा 13409 अप मालदह जमालपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस एक एक घंटा विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. इसके कारण ट्रेनों का इंतजार करते रेल यात्रियों को भीषण गरमी से परेशान देखा गया. दो बजे तक नहीं लगा था रिजर्वेशन चार्टजमालपुर , रिजर्वेशन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को 22405 अप गरीब रथ का रिजर्वेशन टिकट ले कर यात्रा करने वालों के लिए दो बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित रिजर्वेशन बोर्ड पर रिजर्वेशन चार्ट चिपकाया नहीं गया था. जमालपुर से आनंद विहार की पीएनआर संख्या 644-1399630 की टिकट ले कर यात्रा करने वाली नर्मदा देवी ने बताया कि अप गरीब रथ आने का समय दोपहर 14:25 बजे है, परंतु दो बजे तक कोई रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें