19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के फर्जीवाड़े में शामिल था विपिन कुमार यादव

आदरणी राहुल जी के ध्यानार्थ प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विपिन कुमार यादव हवेली खड़गपुर प्रखंड में इंदिरा आवास के फर्जीवाड़े में शामिल थे. वे यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रखंड के नक्सल प्रभावित दरियापुर-1 पंचायत में इंदिरा आवास आवंटन में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरते थे और उनके विरुद्ध […]

आदरणी राहुल जी के ध्यानार्थ प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विपिन कुमार यादव हवेली खड़गपुर प्रखंड में इंदिरा आवास के फर्जीवाड़े में शामिल थे. वे यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रखंड के नक्सल प्रभावित दरियापुर-1 पंचायत में इंदिरा आवास आवंटन में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरते थे और उनके विरुद्ध खड़गपुर में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. बीडीओ के रूप में विपिन कुमार यादव ने पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद निराला से मिल कर बड़े पैमाने पर इंदिरा आवास में जालसाजी की थी. चूंकि यह पंचायत नक्सल प्रभावित था. इसलिए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी लोगों को यहां इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का सरकार ने निर्णय लिया था. जिसके तहत लगभग एक हजार परिवार को इंदिरा आवास आवंटित किया गया था. जिसमें बीडीओ ने जालसाजी कर सौ से अधिक ऐसे लोगों को इंदिरा आवास आवंटित कर दिया था जो नौकरी-पेशा से जुड़े थे और पक्का मकान एवं समृद्ध किसान थे. इस मामले में जांच के बाद तत्कालीन उपविकास आयुक्त एसएन झा ने बीडीओ सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पूर्व मुखिया दयानंद निराला एवं उसके पुत्र अरविंद कुमार को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने अरविंद कुमार व विवेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि इस मामले में दस अन्य आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था. बीडीओ विपिन कुमार यादव जब बेगूसराय में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर आसीन थे तो उस समय भी उनकी गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस ने की थी. किंतु तकनीकी कारणों से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें