मुंगेर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के तत्वावधान में एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा सदर अस्पताल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया. सिविल सजर्न डॉ रामेश्वर महतो ने हरी झंडी दिखा कर प्रभात फेरी को रवाना किया जो नगर भ्रमण करते हुए नारे वोगन के माध्यम से लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
‘जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं, बीड़ी सिगरेट, गुटखा ये तीनों मौत की सीढ़ी, मीठा जहर है तंबाकू इससे करें तोबा, नशा नसीहत होता है जीवन अमूल्य होता है, थूका तो कैंसर फूंका तो टीबी ऑफिस में तंबाकू बंद करो भाई’ सहित अन्य नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. वहीं शहर के बाटा चौक स्थित कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. जिसके माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया.
साथ ही तंबाकू के अवैध व्यापार को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. तत्पश्चात नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा ही गोष्ठी के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान व तंबाकू से दूर रहने पर होने वाले फायदे से अवगत कराया गया. मौके पर डीपीएम मो. नसीम, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता राखी मुखर्जी, जिला समन्वयक प्रकाश चंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.