प्रतिनिधि , मुंगेरअंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर शुक्रवार को पड़हम पंचायत में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसे देखने के लिए नीदरलैंड के सिमावी संस्था के हिलडा एलवेरडा, ओमेन आन वींग्स के एडिरिने जानव्यू, मीरा पिर्ल्लड, आर्सलीन कौर, सेवा भारत की प्रीति बनर्जी, मीलू मौजूद थी. हिलडा एलवेरडा ने कहा कि भारत में 20 करोड़ महिलाओं को मासिम धर्म, माहवारी स्वच्छता एवं तौर तरीकों के बारे में बहुत कम समझ है. केवल 12 प्रतिशत महिलाएं ही स्वच्छ साधन इस्तेमाल करती है. मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियां, मिथकों तथा अंध विश्वास के कारण जड़ता का शिकार हो रही है. यहां समुदाय विशेष में अलग-अलग धारणाएं है. जबकि हमे समझना चाहिए की यह एक प्रकृति प्रक्रिया है. जिसमें महिलाएं होने तथा प्रजनन की क्षमता प्रदर्शित करता है. इन्हें हमेशा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. बीभीएचए के मलय कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानी जो जीवन से जुड़ा है. उसके प्रति सजग रहना चाहिए. प्रीति बनर्जी ने कहा कि मासिक धर्म के दिनों में लापरवाही के कारण संक्रमण के शिकार हो जाती है और वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ जाती है. मौके पर पनाह आश्रम के महफूज आलम सहित अन्य कलाकार मौजूद थे.
मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखना जरूरी : हिलडा
प्रतिनिधि , मुंगेरअंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर शुक्रवार को पड़हम पंचायत में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसे देखने के लिए नीदरलैंड के सिमावी संस्था के हिलडा एलवेरडा, ओमेन आन वींग्स के एडिरिने जानव्यू, मीरा पिर्ल्लड, आर्सलीन कौर, सेवा भारत की प्रीति बनर्जी, मीलू मौजूद थी. हिलडा एलवेरडा ने कहा कि भारत में 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement