जिसके कारण जेठ की चिलचिलाती धूप में आवागमन करने वाले यात्रियों एवं आम जनों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल यह है कि पेयजल के तलाश में लोगों के हलक सूख रहे हैं. नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के समीप प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का आना- जाना होता है. गरमी से परेशान यात्रियों को यदि अपनी प्यास बुझाने की जरूरत पड़ जाती है तो वह पीने के लिए पानी ढ़ूंढ़ते रह जाते हैं. किंतु उसे पानी नहीं मिलता. अंतत: उन्हें अपने घर जा कर ही प्यास बुझानी पड़ती है.
इतना ही नहीं आस-पास जो चाय व नाश्ते की दुकान है उन्हें भी दुकान चलाने के लिए काफी दूर से पानी ढो कर लाना पड़ता है. इस कारण से दुकानदार बिना कुछ खरीदे किसी को पानी नहीं पीने देते हैं. स्थानीय ग्रामीण नारद मंडल, बासुकी चौधरी, सिपाही मंडल, मो इकबाल, जवाहर मंडल आदि ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ के समीप अविलंब एक प्याऊ का निर्माण कराया जाय. जिससे राहगीरों को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े.