23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ही कर रहे शिक्षक के मूल प्रमाण पत्रों की जांच

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्रों की जांच कराने पहुंचे शिक्षक. प्रतिनिधि, जमालपुर शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दौलतपुर कार्यालय में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच वहां शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षक को ही लगाया […]

फोटो संख्या : 18 फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्रों की जांच कराने पहुंचे शिक्षक. प्रतिनिधि, जमालपुर शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा की जांच का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के दौलतपुर कार्यालय में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच वहां शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए शिक्षक को ही लगाया गया है. कार्य कर रहे शिक्षकों द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त कर्मचारी के नाम पर एक मात्र आदेशपाल चंदन कुमार कार्यरत है. बताया गया कि जमालपुर प्रखंड में वर्ष 2005, 6, 8,12, 14 तथा 2015 में नियोजित सभी पंचायत, प्रखंड तथा नगर परिषद के शिक्षकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति से मिलान कर जिला मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जिन शिक्षकों का नियोजन हुआ था उनके प्रमाण पत्रों की भी जांच की जा रही है. जमालपुर में जांच के दायरे में कुल 137 विद्यालय के शिक्षक हैं, जिनमें 90 पंचायत शिक्षक, 183 प्रखंड शिक्षक तथा 69 नगर शिक्षक के अलावा न्यायालय के आदेश पर नियोजित 107 शिक्षक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें