रेलवे के कामकाज में मिली जुली भाषा का हो प्रयोग
जमालपुर: हिंदी दिवस के अवसर पर रेल इंजन कारखाना जमालपुर के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में हिंदी में काम करने का संकल्प दिलाया गया. कंबाइंड बील्डिंग के पोर्टिको में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने रेलकर्मियों को सारा काम-काज अपनी गौरवमयी राजभाषा हिंदी में करने तथा अपने सहकर्मियों को भी हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया.
इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों के नाम अपने हिंदी दिवस संदेश का भी विमोचन किया. अपने संदेश में उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने संघ की राजभाषा के रूप में हिंदी को अंगीकार किया था. इसलिए तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप मे मनाया जाता है. हिंदी हमारी मिली जूली संस्कृति के शाश्वत मूल्यों की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. इस भाषा में कार्य कर हम अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन तो करते ही है साथ ही राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करने में हम अपना योगदान भी देते हैं. हिंदी को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे के कामकाज में मिली जुली भाषा का प्रयोग करना चाहिए.
कंप्यूटर में भी फोनेटिक हिंदी इनपुट द्वारा बिना किसी विशेष प्रशिक्षण के कोई भी हिंदी में टाइप कर सकता है. इस मौके पर डब्लूपीओ एके राय, उपमुख्य राजभाषा अधिकारी बीपी वर्णवाल, डिप्टी सीएमइ सीपी शर्मा, डिप्टी सीएओ यूभीआर मूर्ति, डिप्टी सीइ एके सिंह, तरुण कुमार, निजी सचिव आर एस भारती, मदन मोहन प्रसाद, मृत्युंजय कुमार झा, डॉ मधुसूदन दत्त व संजीव भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे.