जमालपुर: धरहरा थाना के ईटवा निवासी रेलकर्मी राजेन्द्र शर्मा (58) की हत्या उसके अपने ही पुत्र और दामाद ने करायी थी. दोनों को रेल थाना जमालपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. रेल पुलिस के उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र संतोष उर्फ दीपक शर्मा ही रेलकर्मी हत्याकांड का सूचक था. जबकि दामाद मनोज शर्मा पेसर अमीर शर्मा धरहरा थाना के ही भलार गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों आदर्श थाना जमालपुर द्वारा दौलतपुर कॉलोनी निवासी उचित चौरसिया के पुत्र संजीव कुमार को एक मामले में गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ के क्रम में रहस्योदघाटन हुआ कि वह रेलकर्मी हत्याकांड में संलिप्त है. जमालपुर पुलिस ने उसे रेल पुलिस को सौंप दिया. जिसके निशानदेही पर दोनों साला बहनोई को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए रेल पुलिस को बताया कि रेलकर्मी राजेंद्र शर्मा घर परिवार के प्रति विमुख था तथा कभी कभी घर आता था. इससे क्षुब्ध होकर तथा नौकरी की लालच में आकर दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से विगत 18 मई को रेलकर्मी से भेंट की और उनसे दो हजार रुपये लिये. जिससे एक कांट्रेक्ट कीलर छोटी केशोपुर निवासी को 60 हजार रुपये में हत्या के लिए तैयार किया गया. घटना की शाम इन लोगों ने रेलकर्मी को दौलतपुर रेलवे यार्ड में बुलाया एवं धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उन्होंने बताया कि कांट्रेक्ट कीलर की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस प्रयासरत है.
BREAKING NEWS
पुत्र व दामाद ने करायी रेल कर्मी की हत्या
जमालपुर: धरहरा थाना के ईटवा निवासी रेलकर्मी राजेन्द्र शर्मा (58) की हत्या उसके अपने ही पुत्र और दामाद ने करायी थी. दोनों को रेल थाना जमालपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. रेल पुलिस के उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र संतोष उर्फ दीपक शर्मा ही रेलकर्मी हत्याकांड का सूचक था. जबकि दामाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement