11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणी नदी में डूबने से दो मासूम बच्ची की मौत

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के निशिहारा गांव स्थित मणी नदी में बुधवार की सुबह दो मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं गांव में मातमी सन्नटा पसरा है. दोनों बच्ची निशिहारा गांव की रहने वाली है. बताया जाता […]

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर प्रखंड के बैजलपुर पंचायत के निशिहारा गांव स्थित मणी नदी में बुधवार की सुबह दो मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं गांव में मातमी सन्नटा पसरा है. दोनों बच्ची निशिहारा गांव की रहने वाली है. बताया जाता है कि निशिहारा गांव के साजन कुमार की चार वर्षीय पुत्री जूही कुमारी व गोपाल सिंह की ढाई वर्षीय पुत्री गायत्री कुमारी घर के ही समीप मणी नदी के ईदगिर्द खेल रही थी. इसी दौरान दोनों बच्ची के खेलने के क्रम में पैर फिसल गया और बच्ची नदी में चली गयी जिससे दोनों की मौत हो गयी. नदी के समीप से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्ची नदी में तैर रही है तो इसकी सूचना परिजनों व गांव वालों को लगी. ग्रामीणों ने दोनों बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों के चीख-पुकार से वातावरण गमगीन हो गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें