मुंगेर: प्रयाग ग्रुप के घोटालेबाजों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चल रहे जनाधिकार मोरचा के आंदोलन के तीसरे दिन बुधवार को भूख हड़ताल जारी रहा. शहीद स्मारक के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे चार लोगों के समर्थन में मोरचा के अध्यक्ष संजय केसरी भी भूख हड़ताल किया और यह निर्णय लिया गया कि इस आंदोलन को अब पटना एवं कोलकाता में लड़ा जायेगा.
संजय केसरी ने कहा कि प्रयाग ग्रुप के घोटालेबाजों के विरुद्ध लड़ाई अब निर्णायक दौड़ में पहुंच गयी है और यह पटना से कोलकाता तक लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठेंगे तथा कोलकाता स्थित प्रयाग ग्रुप के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. अनशन के तीसरे दिन अनशनकारी अजय वर्णवाल, असीम गुप्ता एवं कमल किशोर का सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने मेडिकल जांच किया.
उन्होंने अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति देख कर उसे स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी. अनशनस्थल पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर समर्थन किया. रालोसपा के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, डॉ हेमंत सिंह, सीपीआइ के दिलीप कुमार, सीपीआइ एमएल के अशोक कुमार, छात्र नेता मो. इमरान, शिक्षक नेता हर्ष नारायण झा, मोरचा के संरक्षक दिनेश कुमार सिंह, बबीता देवी, गोपाल प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.