29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुविधाओं के बीच संचालित हो रहा हेमजापुर उत्प्रेरण केंद्र

बच्चों को नहीं मिला है ड्रेस, रात में नहीं रहते रात्रि प्रहरी फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : उत्प्रेरण केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर एवं केंद्र पर आराम फरमाते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा शिक्षा विभाग की लापरवाही के करण मध्य विद्यालय हेमजापुर में स्थित उत्प्रेरण केंद्र कुव्यवस्थाओं के बीच चल रहा है. 16 नवंबर 2014 से […]

बच्चों को नहीं मिला है ड्रेस, रात में नहीं रहते रात्रि प्रहरी फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : उत्प्रेरण केंद्र मध्य विद्यालय हेमजापुर एवं केंद्र पर आराम फरमाते बच्चे प्रतिनिधि, धरहरा शिक्षा विभाग की लापरवाही के करण मध्य विद्यालय हेमजापुर में स्थित उत्प्रेरण केंद्र कुव्यवस्थाओं के बीच चल रहा है. 16 नवंबर 2014 से यह केंद्र चल रहा है. जहां कुल 50 बच्चे नामांकित हैं. जिसे न तो समुचित भोजन दिया जाता है और न ही पढ़ाई के लिए रोशनी की बेहतर व्यवस्था है. गैस लाइट के सहारे ही पढ़ाई करनी पड़ती है. केंद्र में खेल सामग्री भी नहीं है तथा यहां रात्रि प्रहरी भी नहीं रहते. नामांकित बच्चों की सूची इबीसी : 25बीसी : 19एससी : 6 कहते हैं छात्र उत्प्रेरण केंद्र में पढ़ाई कर रहे महादलित छात्र विकास कुमार, राजा, नवीन, अमन, मनोज का कहना है कि छह माह बीत गये. लेकिन आजतक ड्रेस नहीं मिला है. खाने में कभी दूध-दही व मिठाई भी नहीं दी जाती है. रात्रि में गैस लाइट के सहारे ही पढ़ना पड़ता है. खेलने की सामग्री भी नहीं दी जाती है. यहां कोई रात्रि प्रहरी भी नहीं है जिससे हमलोगों को रात में डर लगता है. कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद महतो ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रेस के लिए राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. राशि मिलते ही बच्चों को ड्रेस की राशि दी जायेगी. वे बच्चों के खान-पान में दूध-मिठाई नहीं दिये जाने पर चुप्पी साध ली. कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि जब भी विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापक विद्यालय में नहीं दिखे. इस मामले की जांच करायी जा रही है तथा वरीय पदाधिकारियों को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें