उन्होंने आयुक्त का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों को बताया कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल के सभी छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय एवं खगड़िया में अमन-चैन व विकास करना है. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत कर नक्सली गतिविधियों पर विराम लगाने और इस क्षेत्र के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी. आयुक्त ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल का एक बड़ा भूभाग बढ़ा प्रभावित क्षेत्र रहा है.
मुंगेर व खगड़िया का इलाका इससे प्रभावित है. मॉनसून से पूर्व बाढ़ के सभी निरोधात्मक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना चाहिए. साथ ही यहां के लोगों के सहयोग से मुंगेर प्रमंडल को एक बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी.